नई दिल्ली। NEET पेपर लीक मामले में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की है। सीबीआई ने मामले से जुड़े दो लोग को और गिरफ्तार किया है। मामले में ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल डॉ एहसान-उल-हक और सेंटर सुप्रिटेंडेट इम्तियाज को आज गिरफ्तार कर लिया। डॉ एहसान नीट एग्जाम हजारीबाग के डिस्ट्रिक कोऑर्डिनेटर भी थे। सीबीआई की टीम ने पहले एहसान-उल-हक से इसी गेस्ट हाउस में पूछताछ की। जानकारी के अनुसार सीबीआई पिछले चार दिनों से हजारीबाग में पेपर लीक मामले की जांच कर रही है। आज जांच के बाद टीम ने प्रिंसिपल एहसान उल हक को हिरासत में ले लिया था।
पटना से हुई थी मामले में पहली गिरफ़्तारी
27 जून को नीट यूजी के पेपर लीक मामले में सीबीआई ने पहली गिरफ़्तारी पटना से की थी। जिसमें दो लोगों को हिरासत में लिया था। अधिकारियों ने बताया था कि मनीष कुमार और आशुतोष कुमार ने कथित तौर पर परीक्षा से पहले अभ्यर्थियों को सुरक्षित जगह उपलब्ध करवाया था।