हाथरसः उत्तर प्रदेश के हाथरस में बड़ा हादसा हुआ है। यहां पर एक सत्संग के दौरान भगदड़ मच गई। हाथरस के सिकंदराराऊ थाना क्षेत्र के गांव फुलरई में आयोजित भोले बाबा के सत्संग में भगदड़ मच गई। हादसे में 100 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। साथ ही इस हादसे में 100 से अधिक श्रद्धालु घायल भी हो गए हैं। इसमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं। सीएमओ ने इसकी पुष्टि की है। घटना की सूचना मिलने के बाद आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं।
Big accident: Stampede broke out in Bhole Baba satsang, 27 including 23 women and 3 children died, watch video#Bigaccident #Stampede #broke #out #BholeBaba #satsang #27including #23women #3children #died #watchvideo #encounterindia pic.twitter.com/687Oxg9Wn9
— Encounter News (@Encounter_India) July 2, 2024
जानकारी के मुताबिक, घायलों को बस-टैंपों में लादकर जिला अस्पताल ले जाया गया। डीएम और एसपी मौके पर पहुंच गए है। साथ ही मौके पर कई थानों की फोर्स भी बुलाई गई है। हाथरस से घायलों को एटा भेजा जा रहा है। एटा सीएमओ के मुताबिक, अब तक एटा में 27 शव पहुंच चुके हैं। एसएसपी एटा राजेश कुमार ने बताया कि एटा पहुंचे 27 शवों में 23 महिलाएं, तीन बच्चे और एक पुरुष शामिल है।
सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए निर्देश
उत्तर प्रदेश सरकार ने हाथरस की घटना के बाद मुख्य सचिव और डीजीपी को हाथरस के लिए रवाना किया है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर अधिकारियों के अलावा मंत्री लक्ष्मी नारायण और संदीप सिंह भी हाथरस जाकर हालात का जायजा लेंगे। इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लेते हुए अधिकारियों से राहत कार्य में जुटने के लिए कहा है। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये हैं।
हाइसे की जांच के लिए गठित की गई टीम
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे की जांच के लिए कमेटी गठित की है। इस हादसे की अलीगढ़ मंडल के वरिष्ठ अफसर की कमेटी जांच करेगी। एडीजी आगरा और कमिश्नर अलीगढ़ की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया है।
हादसे के बारे में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया
एक प्रत्यक्षदर्शी महिला ने हादसे की पूरी घटना बताई है। उन्होंने कहा कि सत्संग खत्म होने के बाद हम लोग निकलने लगे। भीड़ बहुत ज्यादा थी, तभी अचानक भीड़ में भगदड़ मच गई। जिससे कई लोग एक दूसरे के नीचे दब गए। कई लोगों की जान चली गई। मेरे साथ आए कई लोगों की जान चली गई है। मैं भी दब गई थी, लगा था कि मौत हो जाएगी, लेकिन किसी तरह से बच गई। वहीं इस हादसे की प्रत्यक्षदर्शी जयपुर से आई एक महिला ने बताया कि सत्संग खत्म होने के बाद भीड़ जब निकल रही थी, तभी भगदड़ मच गई।