जम्मू। एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। जहां हादसा होते-होते टल गया। दरअसल, हुआ ये कि अमरनाथ से पंजाब के होशियारपुर जा रही एक बस का ब्रेक फेल हो गया। जिसके बाद जवानों ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर बड़ी सूझबूझ के साथ वाहन को नियंत्रित किया। जिससे ये बड़ा हादसा टल गया। पुलिस और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गये हैं।
वहीं, इस हादसे में कई यात्रियों को मामूली चोटें आईं हैं। जिन्हें नजदीकी सेना शिविर में प्राथमिक उपचार दिया गया। अधिकारियों ने कहा कि सभी यात्री सुरक्षित हैं और ब्रेक फेल होने के बाद ड्राइवर ने बस को सड़क पर रोक दिया। उन्होंने बताया कि सभी यात्री बाल-बाल बच गए हैं। बस अमरनाथ यात्रा से वापस आ रही थी और होशियारपुर पंजाब जा रही थी।