दौसाः जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे पर सड़क हादसे में दो लोगों की मौत व 13 घायल हो गए। हादसा सदर थाना क्षेत्र में गिरिराज धरण मंदिर के पास बीती देर रात करीब एक बजे हुआ, जब टेंपों सवार लोग खाटूश्यामजी के दर्शन कर लौट रहे थे। इस दौरान अज्ञात वाहन से टेंपों की भिडंत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इमरजेंसी में इलाज के दौरान डॉक्टर ने 2 लोगों को मृत घोषित कर दिया। जबकि चार गंभीर घायलों को जयपुर रैफर किया गया है।
पुलिस ने बताया कि यूपी के मुरादाबाद क्षेत्र के रहने वाले एक दर्जन से ज्यादा लोग सीकर के खाटूश्यामजी मंदिर में दर्शन वापस लौट रहे थे। इस दौरान देर रात दौसा में गिरिराज धरण मंदिर के पास तेज स्पीड टेंपों की आगे चल रहे अज्ञात वाहन से भिडंत हो गई। अचानक हुए घटनाक्रम से टेंपों सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई। टेंपों के केबन में सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां कई घायलों का फिलहाल इलाज चल रहा है।
पुलिस ने बताया कि हादसे में सुमित्रा, छोटूलाल, टिंटू, हिमांशु, मचला जाटव, सोनाली, महंदरी, सोनिया, अतर सिंह, ओमप्रकाश, लविश, राजकुमार व राधा जाटव निवासी मुरादाबाद यूपी घायल हो गए। सदर थाना इंचार्ज सोहनलाल ने बताया एक्सीडेंट के दौरा की मौका स्थिति के अनुसार संभावाना है कि टेंपों ने आगे चल रहे किसी वाहन को टक्कर मारी या फिर आगे चल रहे अज्ञात वाहन ने अचानक ब्रेक लगा दिए। टेंपों में पीछे से भी किसी वाहन ने टक्कर मारी है। हादसे के कारणों की जांच कर रहे हैं।