खेल: भारत और दक्षिण अफ्रीका में पांच मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला आज शुरु होने वाला है। दोनों टीमों में यह मुकाबला धर्मशाला के क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। तीसरे टी-20 में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। टीम इंडिया में दो बदलाव हुए हैं। अक्षर पटेल बीमार हैं इसलिए वो मैच नहीं खेल रहे है। वहीं जसप्रीत बुमराह कुछ निजी कारणों के चलते घर चले गए हैं। वहीं दक्षिण अफ्रीका ने भी अपनी टीम में बदलाव किए हैं।
यह सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। कटक में खेला गया पहला टी-20 टीम इंडिया ने जीता था वहीं मुल्लापुर में दूसरे टी-20 में दक्षिण अफ्रीका ने जीत दर्ज की थी। धर्मशाला में अब टीम इंडिया न्यू चंडीगढ़ में मिली हार का बदला लेने के लिए आएगी। दक्षिण अफ्रीका की नजरें इस समय सीरीज की बढ़त बनाने पर होगी।
भारत की प्लेइंग इलेवन में खेलेंगे ये प्लेयर
भारत की ओर से इस सीरीज के लिए अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती।
दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन में खेलेंगे ये प्लेयर
दक्षिण अफ्रीका में रीजा हेंड्रिक्स, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्करम (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, ट्रिस्टन स्टब्स, डोनोवन फरेरा, मार्को यानसेन, कार्बिन बॉश, एनरिक नॉर्टजे, लुंगी एनगिडी और ओटनील बार्टमैन।
19 मैचों में मिली टीम इंडिया को जीत
भारत और दक्षिण अफ्रीका के टी-20 मैचों में हेड-टू-हेड रिकॉर्ड को देखें तो दोनों के बीच में अभी तक कुल 33 मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान टीम इंडिया को 19 मैचों में जीत मिली है। 13 बार दक्षिण अफ्रीका ने बाजी मारी है। एक मैच का परिणाम नहीं निकल पाया था। दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले 8 टी-20 मैचों में छह बार भारत ने जीत दर्ज की है।
60-40 का है मुकाबला
दूसरे टी-20 में दक्षिण अफ्रीका ने भले ही भारत को हरा दिया था परंतु मैच प्रीडिक्शन मीटर में अब भी भारतीय टीम का ही पलड़ा भारी दिख रहा है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के तीसरे टी-20 मैच के लिए मैच प्रिडिक्शन मीटर के अनुसार, इस मैच में भी भारतीय टीम जीत सकती है। मुकाबला 60-40 का है।
पांच मैचों में हारी है भारतीय टीम
भारतीय टीम का टी-20 फॉर्मेट में बहुत अच्छा परफॉर्मेंस रही है। भारतीय टीम 2024 टी-20 वर्ल्ड कप के बाद 34 टी-20 मैच खेली है। इसमें भारतीय टीम को सिर्फ पांच मैचों में हार मिली है। साल 2025 में भारतीय टीम 19 टी-20 मैच खेले हैं इसमें से उन्हें सिर्फ 3 हार मिली है। ऐसे में भारतीय टीम का परफॉर्मेंस काफी अच्छा है।
भारतीय टीम का टी-20 में काफी अच्छा परफॉर्मेंस रहा है। भारतीय टीम 2024 टी-20 वर्ल्ड कप के बाद 34 टी-20 मैच खेले हैं। इसमें से उसे सिर्फ 5 मैचों में ही हार मिली है। साल 2025 में भारतीय टीम 19 टी-20 मैच खेले हैं। इसमें से उन्हें सिर्फ 3 में ही हार मिली है।