स्पोर्ट्सः भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 140 रन से जीत दर्ज की। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस टेस्ट मैच के तीसरे दिन ही भारतीय टीम ने जीत दर्ज कर ली। केएल राहुल, ध्रुव जुरेल और रवींद्र जडेजा ने शतक जड़कर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा था। वेस्टइंडीज को पहली पारी में 162 पर ढेर करने के बाद भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 5 विकेट पर 448 रन बनाए। टीम इंडिया ने पहली पारी में 286 रन की बढ़त बनाई थी। वेस्टइंडीज की टीम दूसरी पारी में 146 रन पर ढेर हो गई। जडेजा ने 4 विकेट चटकाए, वहीं सिराज ने 3 जबकि कुलदीप ने 2 विकेट लिए। अब दूसरा टेस्ट मैच 10 अक्टूबर से दिल्ली में खेला जाएगा।
रवींद्र जडेजा ने अपने टेस्ट करियर का छठा शतक जड़ा। जडेजा ने अपने टेस्ट छक्कों की संख्या 79 पर पहुंचा दी है वहीं धोनी ने टेस्ट में 78 छक्के लगाए थे। टेस्ट क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग के नाम है। सहवाग ने 91 छक्के जड़े हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर विकेटकीपर ऋषभ पंत हैं जिनके नाम टेस्ट में 90 छक्के दर्ज हैं वहीं रोहित शर्मा 88 छक्कों के साथ तीसरे नंबर पर हैं।
केएल राहुल ने 9 साल बाद भारत में टेस्ट शतक जड़ा। पहले दिन फिफ्टी जमाकर लौटे केएल राहुल ने दूसरे दिन आकर सेंचुरी ठोक दी। केएल राहुल ने टेस्ट में अपना 11वां शतक जमाया और भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ बढ़त दिलाया। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में केएल राहुल ने 101 गेंद का सामना करने के बाद 6 चौके लगाते हुए अपनी फिफ्टी पूरी की। इसके बाद अपनी पारी को बड़े आराम से आगे बढ़ाया और 53 रन के स्कोर पर नाबाद लौटे। दूसरे दिन आकर उन्होंने चौके के साथ शुरुआत की और 190 बॉल खेलने के बाद 12 चौके जमाते केएल राहुल ने टेस्ट करियर का 11वां शतक जड़ा।