नई दिल्ली: भारत ने वेनेजुएला की राजधानी कारकस में अमेरिकी सैन्य कार्रवाई और राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने गिरफ्तारी पर गहरी चिंता व्यक्त की है। विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि – वेनेजुएला में हाल में हुए घटनाक्रम गहरी चिंता का विषय है। हम विकसित हो रही स्थिति पर करीब से नजर रख रहे हैं। भारत वेनेजुएला के लोगों की भलाई और सुरक्षा के प्रति अपना समर्थन दोहराता है। हम सभी संबंधित पक्षों से अपील करते हैं कि वे मुद्दों को शांतिपूर्वक तरीके से संवाद के जरिए हल करें ताकि क्षेत्र में शांति और स्थिरता सुनिश्चित हो पाए।
बातचीत करके निकाला जाए समस्या का हल
भारत का मानना है कि वेनेजुएला में जो भी घटनाएं हो रही हैं उनका असर सिर्फ उसी देश तक सीमित नहीं रहेगा बल्कि पूरे क्षेत्र की शांति और स्थिरता पर असर पड़ सकता है। इस वजह से भारत इस पूरे घटनाक्रम को संवेदनशील और महत्वपूर्ण मानते हुए लगातार निगरानी कर रहा है। भारत ने यह साफ कह दिया है कि वेनेजुएला के लोगों की सुरक्षा और भलाई उसके लिए जरुरी है। भारत ने सभी संबंधित पक्षों से यह अपील भी की है कि वह किसी भी तरह की हिंसा या टकराव से हालात और बिगड़ सकते हैं। ऐसे में यह जरुरी है कि संयम बरतते हुए शांति बनाए रखें और बातचीत के जरिए ही परेशानी का हल निकाला जाए। भारत ने क्षेत्र में स्थिरता बनाए रखने की जरुरत पर भी जोर दिया है।
भारत सरकार उठाएगी जरुरी कदम
भारत सरकार ने यह जानकारी दी है कि कराकास में स्थित दूतावास वेनेजुएला में रह रहे भारतीय समुदाय के साथ लगातार संपर्क में हैं। दूतावास वहां पर मौजूद भारतीय नागरिकों की स्थिति पर नजर रख रहे हैं। जरुरत पड़ने पर हर संभव मदद देने के लिए तैयार हैं। सरकार ने भरोसा दिलवाया है कि भारतीय नागरिकों की सुरक्षा को लेकर कोई भी लापरवाही नहीं बरती जाएगी। जैसे-जैसे हालात बदलेंगे, दूतावास और भारत सरकार जरुरी कदम उठाती रहेगी।
इसके अलावा विदेश मंत्रालय ने शनिवार को दक्षिण अमेरिका देश में चल रही स्थिति को मद्देनजर रखते हुए भारतीय नागरिकों को वेनेजुएला की सभी गैर जरुरी यात्राओं से बचने की सलाह दी है।