स्पोर्ट्सः एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीत लिया है। ऑस्ट्रेलिया को चौथी पारी में सिर्फ 19 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे टीम ने बिना विकेट गंवाए हासिल कर लिया है। यह मैच जीतने के साथ ही कंगारू टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 में एक-एक से बराबरी पर आ गई है।
इससे पहले पर्थ टेस्ट में भारत ने 295 रनों से विशाल जीत दर्ज की थी। ऑस्ट्रेलिया की यह एडिलेड में पिंक-बॉल टेस्ट मैचों में लगातार 8वीं जीत है। मैच में तीसरे दिन भारतीय टीम की दूसरी पारी महज 175 रनों पर सिमट गई थी। इसके चलते ऑस्ट्रेलिया को चौथी पारी में केवल 19 रनों का लक्ष्य मिला। सीरीज का तीसरा मुकाबला 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर खेला जाएगा।
एडिलेड टेस्ट में भारतीय बैटिंग शुरू से ही बेबस नजर आई। पूरे मैच में भारत का एक भी बल्लेबाज 50 रन का आंकड़ा तक नहीं छू सका। दोनों पारियों में नितीश रेड्डी टॉप-स्कोरर रहे, जिन्होंने दोनों पारियों में 42 रन बनाए। विराट कोहली ने दोनों पारियों में कुल 18 और कप्तान रोहित शर्मा पूरे मैच में केवल 9 ही रन बना पाए।