नई दिल्लीः भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव जारी है। वहीं देर रात पाकिस्तानी हमले का जवाब उसके 8 मिलिट्री ठिकानों पर हमला करके दिया। इनमें पाकिस्तानी एयरबेस, हथियार डिपो शामिल हैं। बीएसएफ ने भारत की सीमा के अंदर से ही सियालकोट में बने आतंकी लॉन्च पैड को तबाह कर दिया है। बीएसएफ की ओर से इसका एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें पाकिस्तान के सियालकोट के लूनी में बने आतंकियों के ठिकाने तबाह होते दिख रहे हैं।
इस हमले की खास बात ये है कि बीएसएफ ने अखनूर में बैठे-बैठे ही सियालकोट के आतंकी लॉन्ट पैड को तबाह किया है। अखनूर क्षेत्र के सामने, पाकिस्तान के सियालकोट जिले के लूनी में आतंकवादी लॉन्च पैड को बीएसएफ ने पूरी तरह से नष्ट कर दिया। वहीं रक्षा मंत्रालय और विदेश मंत्रालय की शनिवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर्नल सोफिया कुरैशी ने यह जानकारी दी। इससे पहले BSF ने वीडियो जारी कर कहा कि पाकिस्तान के सियालकोट में लूनी में आतंकी लॉन्चपैड तबाह कर दिया गया है।
पाकिस्तान ने शुक्रवार को रात 7.47 से रात 10.57 के बीच पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात के 26 शहरों में 550 से ज्यादा ड्रोन दागे थे। इस हमले को भारतीय आर्मी ने नाकाम कर दिया। दूसरी ओर पाकिस्तान ने शनिवार सुबह फिर जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान, हरियाणा और गुजरात में हमला किया। राजौरी के प्रशासनिक अफसर समेत 5 लोगों की गोलाबारी में मौत हो गई। जम्मू शहर में भी भी हवाई हमला जारी है। कई इमारतों को नुकसान पहुंचा है।