विधायक राम कुमार रहे मुख्यातिथि
बद्दी इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने योग डांस से जीता सबका दिल
बद्दी/सचिन बैंसल: स्वतंत्रता दिवस का महोत्सव उप मंडलीय स्तर पर पीएम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के प्रांगण में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम में दून के विधायक चौधरी रामकुमार ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। विधिवत तिरंगा फहराकर व राष्ट्रीय गान के साथ इस कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद पुलिस के जवानों, एनसीसी के कैडेट्स व एनएसएस के बच्चों द्वारा सलामी परेड भी निकाली गयी। इसके बाद रामकुमार चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि आज पूरे देश भर में 79व स्वतंत्रता दिवस मनाया गया है ।उन्होंने कहा आजादी पाने के लिए कई स्वतंत्रता सेनानियों ने अपना बलिदान दिया ।

उन्होंने कहा आजादी के लिए गरम दल के नेता ओर नरम दल के नेताओं ने भी अपनी बहुत भूमिका निभाई है। उन्होंने इस मौके पर महात्मा गांधी ,राजगुरु ,सुखदेव ,भगत सिंह और लाला लाजपत राय अन्य कई क्रांतिकारी वीरों को नमन किया ।उसके बाद उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार भी बच्चों के लिए वह अपने प्रदेश को आगे बढ़ाने के लिए काफी योजनाएं लेकर आ रही है। जिसमें युवाओं को लोन व अनेक कई प्रकार की स्कीमों के बारे में उन्होंने मंच से जनता को बताया। इस मौके स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों को भी सम्मानित किया गया।इसके बाद बीबीएन के विभिन्न स्कूलों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किया। जिसमें बद्दी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के योग डांस ने सबका मनमोहन लिया। बच्चों ने डांस के साथ-साथ योग के ऐसे आसन किया की समस्त जनता तालियां बजाने पर मजबूर हो गई।
इस मौके पर सभी स्कूलों से आये हुए विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किए।इस मौके पर एएसपी अशोक वर्मा, नगर परिषद के अध्यक्ष सुरजीत चौधरी, पूर्व नप अध्यक्ष मदन चौधरी, व्यापार मंडल के प्रधान मान सिंह कुंडल्स,ट्रक यूनियन के प्रधान हरभजन सिंह, राम प्रकाश रनोट, भाग सिंह, चरण दास, बीएमओ डॉ अनिल अरोड़ा, प्रदीप धीमान,जेई बलजीत सिंह, नगर निगम के एक्सन सुमित आज़ाद, एसएचओ शिव राम कृष्ण, प्रधानचार्य राम लाल, अजितेश सिंह,इसएमसी प्रधान रामु, कुलदीप कुंडल्स मौजूद रहे।

अनदेखी होने पर कार्यक्रम छोड़ कर चले गए सुरजीत चौधरी…..
स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम बद्दी में उपमंडल स्तर पर पहली बार मनाया गया ।जहां पर कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से मनाया गया वहीं इस कार्यक्रम में प्रोटोकॉल की धज्जियां भी उड़ती हुई नजर आई। सबसे पहले तो इस कार्यक्रम में लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकारों के लिए कुर्सियां ही नहीं लगी। जब पत्रकारों ने इसका विरोध किया तो नायब तहसीलदार ने आकर कहा कि वे कुर्सियां लगाना भूल गए और जहां तहां से इकट्ठी करके कुर्सियां लगाकर पत्रकारों को बिठाया गया। इसके बाद तो हद ही हो गई जब मंच पर आसीन सभी लोगों को सम्मानित किया गया, लेकिन वर्तमान में नगर परिषद बद्दी के अध्यक्ष सुरजीत चौधरी सब का मुंह ताकते रहे, इस अनदेखी होने के बाद सुरजीत चौधरी कार्यक्रम छोड़कर चले गए । आखिर ऐसा क्या हुआ क्यों हुआ क्या राजनीति के चलते सुरजीत चौधरी को सम्मानित नहीं किया गया ।आखिर क्या वजह हो सकती है।
उधर सुरजीत चौधरी से बात की गई उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाई गई है। विधायक के बाद नगर परिषद अध्यक्ष का सम्मान बनता था, लेकिन मंच पर मुझे दरकिनार करके रखा गया इसलिए मैं कार्यक्रम छोड़कर चलाया।