ऊना/ सुशील पंडित: उत्तर भारत में विशेष रूप से विख्यात श्रीराधा कृष्ण मंदिर आश्रम कोटला कलां के राष्ट्रीय संत बाबा बाल जी महाराज को लेकर सोशल मीडिया पर की गई अभद्र टिप्पणी काे लेकर कांग्रेस नेता और प्रवक्ता वरुण पुरी ने पुलिस थाना ऊना में शिकायत दर्ज करवाई है।
वरुण पुरी ने आरोप लगाया है कि इंस्टाग्राम पर एक अज्ञात व्यक्ति ने संत बाबा बाल जी महाराज के विरुद्ध मर्यादाहीन और आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया है, जिससे न केवल संत की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है, और श्रद्धालुओं की भावनाएं भी आहत हुई हैं। शिकायत में यह भी उल्लेख किया गया है कि पोस्ट पंजाबी भाषा में की गई है और इसका स्रोत संभवतः कनाडा बताया जा रहा है। वरुण पुरी ने संबंधित सोशल मीडिया अकाऊंट का यूआरएल पुलिस को सौंपते हुए आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
वरुण पुरी का कहना है कि बाबा बाल जी न सिर्फ धार्मिक उपदेशों से समाज को दिशा देते हैं, बल्कि गऊशालाओं के संचालन और सामाजिक कार्यों में भी उनका योगदान उल्लेखनीय है। उनके अनुयायियों की संख्या हिमाचल के साथ-साथ पंजाब, हरियाणा और उत्तर भारत के अन्य राज्यों में भी लाखों में है।