अमृतसरः पंजाब भर के सरकारी और प्राइवेट स्कूल आज से रोज की तरह खुल गए हैं। सर्दियों की छुट्टियां खत्म होने के बाद स्कूल खुलने के पहले ही दिन बच्चों की अटेंडेंस बहुत कम रही। सुबह घने कोहरे और कड़ाके की ठंड के कारण ज्यादातर पेरेंट्स ने अपने बच्चों को घर पर ही रखना सही समझा। वहीं पेरेंट्स और स्टूडेंट्स ने बढ़ती ठंड को लेकर चिंता जताई।
रोहन मेहता, गगनदीप सिंह, अमरजीत सिंह व अभिजोत सिंह का कहना है कि सुबह विजिबिलिटी जीरो के करीब होने के कारण सड़कों पर ट्रैफिक खतरनाक हो जाता है, जिससे सड़क हादसों का डर रहता है। सुबह छोटे बच्चों को स्कूल से लाना और ले जाना बहुत मुश्किल हो रहा है। उन्होंने सरकार और स्कूल एडमिनिस्ट्रेटर्स से मांग की कि ठंड कम होने तक छोटे बच्चों की छुट्टियां बढ़ा दी जाएं। उनका कहना है कि नर्सरी से प्राइमरी क्लास तक के बच्चे ठंड बर्दाश्त नहीं कर सकते। बसों और क्लासरूम में ठंड का बच्चों की सेहत पर भी बुरा असर पड़ सकता है।
दूसरी तरफ, कुछ पेरेंट्स और स्टूडेंट्स का मानना है कि बड़ी क्लास के बच्चों के लिए स्कूल खोल देने चाहिए, क्योंकि उनके फाइनल एग्जाम पास हैं। हालांकि, सभी की मांग यही है कि सरकार छोटे बच्चों की सेफ्टी और सेहत को ध्यान में रखते हुए जल्द ही कोई फैसला ले।