ऊना/सुशील पंडित: आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष अभि चड्डा ने हिमाचल प्रदेश, विशेषकर ऊना जिले में लगातार बिगड़ रही कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि “सप्तपक्ष और प्रशासन की मौजूदगी के बावजूद जिले में आपराधिक गतिविधियाँ तेज़ी से बढ़ रही हैं, जो सीधे-सीधे शासन-प्रशासन की नाकामी को दर्शाती हैं।”
अभि चड्डा ने आगे आरोप लगाया कि जिले में अवैध कारोबार और असामाजिक तत्वों के हौसले दिनों-दिन बुलंद होते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऊना में अपराध और अवैध धंधों की गति बढ़ना चिंताजनक है। इससे न सिर्फ कानून का डर समाप्त हो रहा है, बल्कि आम जन-मानस की ज़िंदगी भी खतरे में पड़ गई है।”
आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष अभि चड्ढा ने प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि हालात जल्द नहीं सुधरे, तो पार्टी सड़क से सदन तक बड़े आंदोलन का रूपरेखा तैयार करेगी। उन्होंने कहा कि जनता सुरक्षा चाहती है, न कि बढ़ते अपराधों के बीच जीने की मजबूरी।
जिले के लोगों ने भी हाल के दिनों में बढ़ते आपराधिक मामलों, अवैध कब्जों, नशे के प्रसार और आपराधिक गिरोहों की सक्रियता को लेकर चिंता जताई है। नागरिकों का कहना है कि पुलिस और प्रशासन को सख़्त कार्रवाई करनी होगी, वरना स्थिति और गंभीर हो सकती है।
