संभलः धामपुर शुगर मिल की रजपुरा और असमोली सहित 4 यूनिट पर बुधवार की सुबह करीब 7 बजे इनकम टैक्स ने रेड की। मिली जानकारी के अनुसार 60 से ज्यादा कारों से अधिकारी और कर्मचारी कार्रवाई करने के लिए पहुंचे। इस दौरान पीएसी को सुरक्षा में लगाया गया है। संभल समेत 3 शहरों की 4 शुगर मिल्स पर इनकम टैक्स की टीम ने रेड की और यूनिट के बाहर काम करने वाले लोगों को रोक दिया गया है।
बता दें यूनिट परिसर में ही सैकड़ों कर्मचारी रहते हैं। इसके अलावा सैकड़ों लोग हर दिन बाहर से काम करने के लिए अंदर जाते हैं। सूत्रों के अनुसार दस्तावेज की छानबीन की जा रही है। धामपुर शुगर मिल की दूसरे जिलों में भी कई यूनिट हैं। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, शुगर मिल्स कारोबारी गौरव गोयल की हैं। इस ग्रुप की मिलें रामपुर और उत्तराखंड के काशीपुर में भी हैं। रामपुर और काशीपुर की यूनिट लंबे समय से बंद हैं।
जिन शुगर मिल्स पर छापेमारी चल रही है, उनमें संभल जिले के रजपुरा की धामपुर शुगर मिल, असमोली की धामपुर बायो ऑर्गेनिक्स लिमिटेड, बरेली के मीरगंज में धामपुर बायो ऑर्गेनिक लिमिटेड और बिजनौर की एक यूनिट शामिल है। धामपुर शुगर मिल को एशिया की सबसे बड़ी शुगर मिल बताया जा रहा है। बिजनौर शुगर मिल के गन्ना महाप्रबंधक महावीर सिंह ने बताया- अभी मौके पर पहुंचा हूं। अंदर क्या चल रहा है, मुझे भी नही पता। पूरा मामला अंदर जाकर ही पता चल पाएगा।