पंचकूलाः सेक्टर-2 स्थित हाउस नंबर 225 पर Ligal Advisors Private Limited कंपनी से जुड़े ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग की रेड की। मिली जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई सुबह करीब 6 बजे चल रही है, जो अभी तक जारी है।
सूत्रों के मुताबिक यह रेड एपी चौधरी से जुड़े परिसरों पर की जा रही है। इनकम टैक्स की टीम दस्तावेजों और वित्तीय रिकॉर्ड की गहन जांच कर रही है। फिलहाल विभाग की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
