जालंधर(ENS): करोल बाग नगर के 66 फीट रोड स्थित एक निर्माणाधीन घर में चोरी की वारदात सामने आई है। चोर दीवार फांदकर घर में घुसे और पीतल की टूटियां, बिजली की तारों सहित करीब 40 हजार रुपये का सामान चोरी कर फरार हो गए। घटना की शिकायत मकान मालिक बालक राम ने थाना सात की पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार बालक राम छोटी बारादरी में रहते हैं और करोल बाग में नया घर बनवा रहे हैं।
मंगलवार रात वे खाना खाने के बाद अपने निर्माणाधीन घर को देखने पहुंचे, तो देखा कि मुख्य दरवाजे टूटे हुए हैं और अंदर से नई पीतल की टूटियां, बिजली की तारें व अन्य सामान गायब है। बालक राम ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो उसमें करीब रात दो बजे दो महिलाएं घर की दीवार फांदकर अंदर जाती और चोरी किया हुआ सामान बाहर लेकर जाती हुई दिखाई दीं। शक जताया जा रहा है कि यह महिलाएं कूड़ा उठाने का काम करती हैं, जो पहले से इलाके में आ-जा रही थीं। सूचना मिलते ही थाना सात की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।