ऊना/सुशील पंडित: उपमंडल बंगाणा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तलमेहड़ा स्कूल में सात दिवसीय एन.एस.एस शिविर के शुभारम्भ समारोह के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी व सेवा निवृत्त ओंकार दास शास्त्री ने शिरकत की । इस मौके पर स्वयंसेवियों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। मंच संचालक कांता देवी प्रवक्ता राजनीतिक शास्त्र ने अदा की।
मुख्य अतिथि का स्वागत अनिल कुमार कार्यवाहक प्रधानाचार्य व सुरिंदर शर्मा कार्यक्रम अधिकारी व सभी अध्यापकों ने किया। राजीव कुमार प्रवक्ता इतिहास ने सात दिवसीय शिविर के दौरान आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमो व गतिविधियों पर व्यापक प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा वर्तमान समय प्रतियोगिता का है सभी विद्यार्थियों को पूरी लगन से पढ़ाई करनी चाहिए। बिना मेहनत से कुछ भी हासिल नही होगा।
शिविर में भाग ले रहे स्वयंसेवियों को संबोधित करते हुए कार्यवाहक प्रधानाचार्य अनिल कुमार ने कहा कि शिविर के माध्यम से छात्रों में अनुशासन, सहयोग और नेतृत्व क्षमता की भावना का विकास होता है।इस मौके पर अन्य स्कूल स्टाफ सदस्य भी मौजूद रहे।दोपहर बाद स्वयंसेवियों ने पहले दिन स्कूल ग्राउंड में साफ सफाई की।