फाइनल में प्रथम द्वितीय स्थान प्राप्त करने बालों को मैडल तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा
ऊना /सुशील पंडित: जिला ऊना के युवाओं को स्विमिंग स्किल सीखने के लिए शाइन स्विमिंग पूल कुठेडा खैरला अंब एवं हिमाचल प्रदेश स्विमिंग एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन शाइन स्विमिंग पूल कुठेडा खैरला अंब में चल रहा है। जिसमें शिविर के पांचवें दिन बतौर मुखयातिथि के रूप में एसडीएम अम्ब सचिन शर्मा ने शिरकत की।
हिमाचली परंपरा अनुसार शाइन स्विमिंग पूल कुठेडा खैरला अंब के मैनेजिंग डायरेक्टर रशीद मोहम्मद ने मुख्य अतिथि को हिमाचली टोपी हिमाचली शॉल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। खिलाड़ियों एवं प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए एसडीएम सचिन शर्मा ने कहा कि मैं खुद स्विमर रह चुका हूं और आज के समय में हर युवा को स्विमिंग सीखना जरूरी है। स्विमिंग सीखना कोई शौक नहीं बल्कि स्विमिंग सीखा हुआ व्यक्ति आपदा जैसी घटनाओं में खुद के साथ साथ आस पास के लोगों को भी सुरक्षित रख सकता है। कंपीटीशन में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को बधाई दी।
इस प्रशिक्षण के बाद बढ़िया प्रदर्शन करने बाले खिलाड़ीयों को राज्य स्तरीय स्विमिंग चैंपियनशिप में भाग लेने का मौका मिलेगा। बहीं पर ऊना जिला स्विमिंग एसोसिएशन के कार्यकारिणी सदस्य रशीद मोहम्मद ने बताया कि जिला ऊना के बच्चों, युवाओं एवं स्विमिंग के 60 खिलाड़ियों के लिए पांच दिवसीय निशुल्क प्रशिक्षण शिविर शाइन स्विमिंग पूल कुठेडा खैरला अंब में चल रहा है।जिसका समापन शनिवार को समापन होना था परन्तु तेज वारिश की बजह से सेमीफाइनल मुकाबले ही देखने को मिले। रविवार को फाइनल मुकाबले होंगे।
सेमीफाइनल में पहुंचने बाले सलमान मोहम्मद,इशान खान, हर्षित मोहम्मद,वीर, लड़कियों में मानसी राणा,पलाक्षा,प्रियशा, तन्वी,अंजली के बीच हुआ जिसमें 50मीटर रेस फाइनल में पहुंचने बाले सलमान खान इशान खान,वीर, हर्षित मोहम्मद,मानसी राणा और पलाक्षा में होगा। फाइनल सीनियर में लड़कियों में मानसी राणा,पलाक्षा तथा लड़कों में सलमान मोहम्मद तथा इशान खान बहीं सव जूनियर टीम में हर्षित मोहम्मद और वीर तथा लड़कियों में प्रियाशा तन्वी और अंजली रही। रविवार सुबह फाइनल मुकाबला देखने को मिलेगा जिन्हें मैडल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा।