नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के अमन विहार इलाके में शनिवार देर रात एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां, एक मामूली झगड़े ने हिंसक रूप ले लिया। बताया जा रहा है कि शिव चौक के पास उस समय हुई जब एक बारात निकल रही थी और उसी समय वहां से एक DTC बस गुजर रही थी। बस और Alto कार के बीच रास्ता देने को लेकर मामूली कहासुनी शुरू हुई। लेकिन कुछ ही मिनटों में यह झगड़ा हिंसक मारपीट में बदल गया।
Alto कार के ड्राइवर ने तुरंत अपने रिश्तेदारों को बुला लिया। कुछ ही देर में कई लोग मौके पर आ गए और उन्होंने बस ड्राइवर विकास पर हमला कर दिया। जिसके बाद बस ड्राइवर गंभीर घायल हो गया। वहीं, इलाज के दौरान बस ड्राइवर विकास ने दम तोड़ दिया।
इलाज के दौरान बस ड्राइवर ने तोड़ा दम
मामला इतना बढ़ गया कि बीच-बचाव करने आए राहगीर सूरज को भी भीड़ ने नहीं बख्शा। मारपीट में दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। विकास की हालत इतनी गंभीर थी कि उन्हें सफदरजंग अस्पताल रेफर करना पड़ा। जहां, इलाज के दौरान बस ड्राइवर ने दम तोड़ दिया।
पुलिस ने चार आरोपियों की पहचान की
इस घटना के बाद पुलिस ने बस कंडक्टर उमेश के बयान के आधार पर FIR दर्ज की। जांच में चार आरोपियों की पहचान हुई। इनमें से एक आरोपी राहुल को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि बाकी तीन अभी फरार हैं। पुलिस लगातार उनकी तलाश में छापेमारी कर रही है।