चम्बाः जिले के चुराह विधानसभा क्षेत्र के चम्बा तीसा मुख्य मार्ग (जसौरगढ़ जीरो प्वॉइंट) पर लैंड स्लाइड हो गई जिससे सड़क किनारे खड़ी 2 कारों पर पहाड़ी से चट्टानें गिरने से दोनों कारें गहरी खाई में जा गिरी है। इस दौरान कारों में कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था, जिससे जानि नुक्सान से बचाव रहा। कारों के ऊपर भारी पत्थर गिरने से पहले एक कार खाई में गिरी तो वहीं दूसरी बार भारी पत्थर गिरने से दूसरी कार भी खाई में गिर गई।
इस दौरान सारी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें लोग भागकर अपनी जान बचाते नजर आ रहे हैं। इनमें चुराह विधानसभा क्षेत्र के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी यशवंत खन्ना भी मौजूद हैं। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले ही लैड स्लाइड से घर पर चट्टान गिरने से नवविवाहित जोड़े की मृत्यु हो गई थी।
वहीं इसके साथ ही कई अन्य जगहों पर लैड स्लाइड हो रहा है और पुल भी उफार पर आई नहरों में बह गए हैं। पूरे प्रदेश में आरेज अर्ल्ट जारी किया गया है। उन्होंने लोगों को अपील की कि सेफ जगह पर अपने परिवार के साथ रहें और किसी भी पहाड़ी इलाके में जाने से परहेज करें।