होशियारपुर: जालंधर के पड़ोसी जिले होशियारपुर से स्कूलों को लेकर आदेश जारी हुए है। कल जिले के सरकारी दफ्तरों, सरकारी और प्राइवेट स्कूल व कॉलेजों में आधी छुट्टी को लेकर आदेश जारी किए गए है।
दरअसल, जिला मजिस्ट्रेट आशिका जैन ने आम लोगों की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हुए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 163 के अंतर्गत प्राप्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए सतगुरु रविदास महाराज के प्रकाश पर्व के संबंध में निकाले जा रहे नगर कीर्तन को ध्यान में रखते हुए जिले के सभी सरकारी, प्राइवेट स्कूलों, कॉलेजों, शैक्षणिक संस्थाओं में 31 जनवरी को दोपहर आधे दिन की छुट्टी करने का आदेश जारी किया है।
जारी आदेशों में यह स्पष्ट किया गया है कि जिन स्कूलों, कॉलेजों में बोर्ड, यूनिवर्सिटी, कॉलेज की अपनी परीक्षाएं उक्त तिथि पर हो रही हैं, उन पर यह छुट्टी लागू नहीं होगी। जिला मजिस्ट्रेट आशिका जैन ने यह आदेश जारी किया है।