अमृतसरः जिले के थाना रंजीत एवेन्यू के अंतर्गत आने इलाके में विदेश भेजने के नाम पर एक निजी एजेंट द्वारा लाखों रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। यह ठगी बठिंडा के रहने वाले एक व्यक्ति की शिकायत के बाद उजागर हुई। जहां शिकायतकर्ता मंगलजीत सिंह, मंजू और जश्नप्रीत सिंह के अनुसार, एजेंट ने लोगों से विदेश भेजने की गारंटी देकर लाखों रुपये हासिल किए, लेकिन ना तो किसी को वीजा मिला और ना ही रकम वापस की गई। आज एजेंट ने पीड़ितों को दफ्तर में बुलाकर पैसे वापस करने का वादा किया था, लेकिन जब लोग एजेंट के दफ्तर पहुंचे तो एजेंट और वहां काम करने वाले कर्मचारी दफ्तर छोड़कर भाग गए।
इस घटना से ठगी के शिकार हुए लोगों ने दफ्तर के कर्मियों का पीछा कर उन्हें पकड़ लिया और पुलिस को सूचित किया। थाना रंजीत एवेन्यू की पुलिस मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर चुकी है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, बठिंडा निवासी मंगलजीत सिंह की लिखित शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। ठगी की रकम और शामिल लोगों की संख्या की भी जांच की जा रही है। जल्द ही इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी।