जालंधर, ENS: जालंधर में बीजेपी नेता मनोरंजन कालिया के घर पर ग्रेनेड से हमले करने के मामले में मुख्य आरोपी सैदुल अमीन का पुलिस को बीते दिन 8 दिन का कोर्ट से पुलिस रिमांड हासिल हुआ है। वहीं इस मामले में कुरुक्षेत्र पुलिस की हिरासत में अभिजोत उर्फ अभी को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 32 बोर की देसी पिस्टल, 315 बोर का देसी कट्टा और 13 कारतूस बरामद किए थे। दोनों किसी वारदात की फिराक में थे। सूत्रों के मुताबिक आरोपी से पूछताछ के दौरान सामने आया है कि वह जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर काका राणा की गैंग के संपर्क में सोशल मीडिया के जरिए कुछ महीने पहले आया था।
काका राणा ने उसे गैंग में शामिल होने पर पैसे और हथियार देने का वादा किया। इसके लिए काका राणा ने अभिजोत के अकाउंट में 80 हजार रुपए का फंड भी ट्रांसफर कर दिया। काका राणा ने उस तक हथियार भी सप्लाई करवा दिए। इसके लिए झांसा में बैठकर उन्होंने अपने तीसरे साथी विशाल के घर पर बैठकर योजना बनाई थी, लेकिन उससे पहले अभिजोत और सोनू पकड़े गए। CIA-1 के इंचार्ज सुरेंद्र कुमार ने बताया कि उनकी टीम चारों आरोपियों की डिटेल छान रही है। उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स, बैंक ट्रांजैक्शंस और कॉल डिटेल्स खंगाली जा रही हैं। अभिजोत और सोनू का रिमांड चल रहा है। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने उनके 2 साथी सुखविंदर और विशाल को गिरफ्तार किया है।
बता दें कि अभिजोत ने ही जालंधर के हैरी और सतीश को ऑनलाइन 3500 रुपए ट्रांसफर किए थे। जिसको लेकर जालंधर पुलिस अभिजोत को गिरफ्तार करने के लिए कुरुक्षेत्र रवाना हुई थी। लेकिन फिरौती के मामले में कुरुक्षेत्र पुलिस ने नेशनल हाईवे-44 पर शरीफगढ़ के पास एनकाउंटर में अभिजोत को जिला पटियाला के घनौर के रहने वाले सोनू के साथ दबोचा था। अभिजोत पर हथियार सप्लाई, फंडिंग करने और ग्रेनेड हमले की साजिश में शामिल होने का आरोप हैं। 2 राज्यों की पुलिस के साथ IB मामले की जांच में जुटी है। फिलहाल पुलिस उसे और उसके साथी को कोर्ट के ऑर्डर से रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।