जयपुरः ज्वेलरी शॉप से 70 लाख का सोना लूटने के मामले में पुलिस ने कई खुलासे किए है। बगरू थाना पुलिस ने 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों के कब्जे से अवैध हथियार, दो बाइक और एक कंटेनर मिला है। पूछताछ में आरोपियों ने बतायाकि वह जेल से छूटकर आए थे।
जल्द पैसा कमाने के लिए चोरी का प्लान बनाया था और रेकी की। देसी बम फोड़कर मार्केट में दहशत फैलाने के साथ गोली चलाकर ज्वेलरी शॉप लूटी और फिर कंटेनर में जाकर छुप गए। डीसीपी (वेस्ट) अमित कुमार ने बताया कि लूट मामले में बदमाश कन्हैया लाल शर्मा उर्फ चिंकू पंडित (20) निवासी तारानगर (चूरू), सोहेल पठान (20) निवासी नया शहर बीकानेर हाल गुलजारपुरा मोहल्ला, उदय मंदिर, जोधपुर और प्यारे लाल लुहार (37) निवासी जहाजपुर (भीलवाड़ा) को गिरफ्तार किया है।
बदमाश कन्हैया लाल शर्मा बगरू रीको एरिया में रहकर आईएमएल कंटेनर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में काम करता है। उसकी कंपनी में प्यारे लाल कंटेनर ड्राइवर है। मामले में फरार साथी कौशल निवासी बगरू की तलाश की जा रही है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो देसी कट्टे, 3 कारतूस, रेकी, वारदात में यूज 2 बाइक, फरारी में यूज कंटेनर और लूटी गई ज्वेलरी बरामद की है। आरोपियों ने 22 अप्रैल की शाम को वारदात को अंजाम दिया था।