ऊना/सुशील पंडित: हिमाचल प्रदेश सीनियर थ्रो बाल टीमें इस चैंपियनशिप खेलकूद प्रतियोगिता चल रही हैं। यह खेलकूद प्रतियोगिता तेलंगाना के हैदराबाद के बर्ड एंड डीड महाविद्यालय हयाथनगर में हो रही हैं। इस 47वीं नैशनल थ्रो बाल चैंपियनशिप खेलकूद प्रतियोगिता के दुसरे दिन पहले मैच में लड़कियों ने तेलंगाना राज्य स्थान के साथ बढ़िया प्रदर्शन करने के उपरांत क्वार्टर फाइनल मैच में मुंबई को हराया
तथा लड़कों की टीम ने गुजरात की टीम से बढ़िया प्रदर्शन करने के उपरांत क्वाटर फाइनल मैच में केरला को हरा कर सेमीफाइनल में जगह बना ली है।
बहीं पर हिमाचल प्रदेश थ्रो बाल ऐसोसिएशन के महासचिव जोगिंद्र देव ने जानकारी देते हुए बताया कि हिमाचल प्रदेश की टीमें अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं।बहीं पर तेलंगाना के हैदराबाद में चल रही खेलकूद प्रतियोगिता में बढ़िया मैनेजमेंट करने के लिए थ्रो बाल फेडरेशन के राष्ट्रीय सचिव रमन साहनी, थ्रो बॉल तेलंगाना प्रदेश के अध्यक्ष कृष्णा रेड्डी,,रैफरी बोर्ड के अध्यक्ष श्रीकांत, संजीव कुमार,गौतम सुमन,जमील, राष्ट्रीय कोच यशवीर सिंह सहित अन्य पदाधिकारी ने आभार व्यक्त किया।