ऊना/सुशील पंडित: थाना गगरेट के अंतर्गत आते गांव संघनेई में स्वां नदी का तटीकरण तोड़ कर नदी में खनन करने के लिए अवैध रास्ता बना लिया, जहां से अवैध खनन को अंजाम दिया जा सके। यही नहीं आस पास के घरों के लिए भी खतरा मंडरा रहा है। क्योंकि एक स्थानीय व्यक्ति द्वारा जेसीबी से इस तटीकरण को तोड़ा गया है। इस संबंध में एक व्यक्ति पर मामला दर्ज किया गया है।
सोमभद्रा नदी तटीकरण योजना के अंतर्गत बाढ़ नियंत्रण विभाग ने स्वां नदी का तटीकरण किया गया है। जिस पर करीब 1200 करोड रुपए सरकार ने खर्च किया हुआ है परंतु अवैध खनन करने वालों द्वारा इस तटीकरण को कई जगह से तोड़ा गया है।
बाढ़ नियंत्रण विभाग ने थाना गगरेट में दी शिकायत में बताया गया कि स्वां नदी की वांई तरफ से संघनेई खड्ड संख्या दो से तटीकरण के पत्थर भी तोड़ दिए गए। विभाग में इसके नुकसान का करीब 2.5 लाख आकलन किया है. इस तटीकरण का निर्माण वर्ष 2019 में हुआ था। विभाग ने आरोप लगाया कि किरण कुमार पुत्र आत्माराम निवासी संघनेई ने तटीकरण तोड़ा है और उपरोक्त व्यक्ति के विरुद्ध मामला दर्ज किया जाए। वहीं पुलिस ने किरण कुमार के विरुद्ध मामला दर्ज कर दिया है व आगामी जांच की जा रही है।