ग्रामीणों के लिए बना डाली पक्की सड़क
ऊना/सुशील पंडित: जिला के हरोली विधानसभा क्षेत्र के गांव पंजावर में घरों में जाने वाले रास्ते के लिए भूमि डोनेट कर ग्रामीणों ने दरियादिली दिखाई है । ग्राम पंचायत प्रधान नीलम मनकोटिया के अथक प्रयासों से गांव में ग्रामीणों को अपने घर के लिए पक्का रास्ता बनने का सपना साकार हुआ है । ग्राम पंचायत ने रास्ते को पक्का करने का निर्माण शुरू कर दिया है । रास्ते के निर्माण से स्थानीय लोग खुशी से झूम उठे हैं ।
गांव की 80 वर्षीय वृद्धा सेवानिवृत अध्यापिका आशा देवी ने बताया कि रास्ता न होने से अपने घरों को आने जाने के लिए कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता था। रास्ते को लेकर भूमि को लेकर कई प्रकार की पेचीदगियां रही । लेकिन फिर भी प्रधान ने जन हित में उच्च आदर्शों को अपनाते हुए लोगों को समझा कर मनाकर वर्षों लंबित मसले को हल कर इतिहास रच दिया । उन्होंने कहा कि उन्होंने सपने में नहीं सोचा था कि जीवन में कभी रास्ता बन पाएगा । वही गुरबख्श सिंह व कंबल सिंह मनकोटिया ने कहा कि पक्की सड़क का निर्माण कर प्रधान ने जीते जी उनका सपना साकार कर दिया है । जिसे कभी भी भुलाया नहीं जा सकता।
उन्होंने बताया कि पीड़ित लोगों ने मामले को स्थानीय पंचायत प्रधान नीलम मनकोटिया के समक्ष उठाया गया था । तो प्रधान ने भूमि डोनेट करने को लेकर सभी को राजी किया और इस रास्ते का निर्माण कार्य औपचारिकताओं को पूरा किया है ।इस रास्ते पर लाखों की राशि खर्च की जा रही है।
प्रधान नीलम मनकोटिया ने कहा कि पक्के रास्ते के निर्माण पर लाखों की राशि खर्च की जा रही है।उन्होंने रास्ते के लिए सहयोग देने वाले ग्रामीणों का धन्यवाद किया और विकास का श्रेय डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री को दिया है। उन्होंने कहा कि गांव में विकास की रफ्तार लगातार जारी है।