आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
ऊना/सुशील पंडित: पुलिस चौकी पंडोगा के अंतर्गत आते गांव पंडोगा से आज एक बेहद ही शर्मनाक वाकया सामने आया। यहां एक युवक ने पड़ोस की गौशाला में बंधी एक गाय को अपनी हवस का शिकार बना दिया और मौका से भाग गया। जैसे ही गाय का मालिक रूटीन में अपनी गौशाला में गया तो उसने आरोपी को भागते हुए देख लिया जिस पर उसे संदेह हुआ की गौशाला में कुछ वारदात घटी है जब उसने गौशाला में जाकर देखा तो उसके होश उड़ गए उसने यह बात अपने परिवार जनों तथा गांव के उप प्रधान को बताई।
कुछ समय बाद सारे लोग इकट्ठे हुए और बाद में पुलिस को सूचना दी गई । पुलिस तुरंत मौका पर पहुंची तथा आरोपी को काबू किया। पूछताछ, मौका देखने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है ।आरोपी को गिरफ्तार करने की प्रक्रिया चल रही है और आरोपी और गाय का मेडिकल करवाया जा रहा है। आरोपित की पहचान राकेश कुमार(27) जो अभी अविवाहित है और खेती बाड़ी का काम करता है के रुप में हुई है। कुछ ऐसे गंदे तत्व भी क्षेत्र में मौजूद हैं जो अपने इलाके का नाम इस तरह के बेहद शर्मनाक वारदात को अंजाम देकर बदनाम करते हैं। घटना की सूचना मिलने के उपरांत थाना प्रभारी सुनील संख्यान तथा उप पुलिस अधीक्षक मोहन रावत ने भी घटना स्थल का दौरा किया , आरोपित के विरुद्ध मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।