जालंधर, ENS: चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर बीते दिन कंगना रनौत को थप्पड़ मारने का मामला लगातार तूल पकड़ रहा है। दरअसल, हिमाचल प्रदेश के मंडी से नव-निर्वाचित सांसद कंगना रनौट चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर थप्पड़ घटनाक्रम के बाद सोशल मीडिया पर जम-कर ट्रोल हो रही हैं। पंजाब के कई सिंगर्स ने इस घटना को लेकर गीत बना दिए हैं तो किसी ने रैप तैयार कर दिया है। इतना ही नहीं, चंडीगढ़ के बिजनेसमैन ने तो 1 लाख रुपए देने और किसान परिवार में जन्मे वकील ने मुफ्त केस लड़ने की फरमाइश कर दी है।
पंजाब के दो सिंगर व एक युवा रैपर हैं, जिन्होंने कंगना के साथ हुई इस घटना पर CISF की जवान कुलविंदर कौर के हक में गीत बनाए हैं। इनमें एक गीत के बोल हैं- जटि्टए पंजाब दिए अत करवा ती, किसानां बारे बोलदी सी चुप करवाती… दिल्ली तक पहुंच गई अवाज मित्रो, चंडीगढ़ फिरे सारा थाना भजया। लोकां नू ते पैंदे होंदे हार मित्रो, सुनया है आज जित के लफेड़ा वजया… । (पंजाब की तट्टी ने शिखर तक का काम किया है। किसानों के बारे में बोल रही थी, चुप करवा दी है। दिल्ली तक आवाज गई है यारो, चंडीगढ़ में पूरा थाना भाग रहा है। लोगों को तो हार मिलते हैं, सुना है जीत कर थप्पड़ पड़ा है)
एक अन्य गीत शुरू करने से पहले निशान कहते हैं, ये गीत बनाया है स्पेशल बहन कुलविंदर कौर के लिए। जिसके बोल हैं- दिल्ली जाके गल्लां उत्ते सेक दिंदी हाऊगी, ऐलोपैथी वाला लेप दिंदी हाऊगी… छड़ देना उसदा खेहड़ा मिटि्ठए… साढे नाल हो आ के खह गया… इंज खिच के मारी आ चपेड़ भैण ने… मुंह ते कंगना दे कड़े दा निशान पै गया… । (दिल्ली जाकर गाल पर सेक दे रही होगी, ऐलोपैथी (अंग्रेजी दवा) का लेप लगा रही होगी। छोड़ देना है उसका साथ, जो हमारे साथ आकर टकराएगा। ऐसा मारा है थप्पड़ हमारी बहन ने, कंगना के चेहरे पर कड़े का निशान पड़ गया)
वहीं, रिक्की नामक इंस्टाग्राम रैपर ने भी इसे लेकर रैप तैयार कर दिया। रिक्की कहते हैं- खिलाफ बोलदी सी पंजाबियां दे, सेवा तां बनदी सी। मैं सुनया ऑन लाइन बोल-बोल के पंजाबियां बारे चांबलदी सी। याद करके कुड़ी नू तेरा दिल तां होके भरदा होऊ… जद लफेड़ा वजया एयरपोर्ट ते, कन सूं-सूं ते करदा होऊ। पंजाबियों के खिलाफ बोलती थी, सेवा करनी तो बनती थी। मैंने सुना है ऑन लाइन बोल-बोल कर हवा में उड़ती थी। अब याद करके लड़की (कुलविंदर कौर) को हाय-हाय करती होगी। जब थप्पड़ पड़ा था एयरपोर्ट पर, कान सूं-सूं तो कर रहा होगा)
वहीं, चंडीगढ़ के एक बिजनेसमैन शिवराज सिंह बैंस ने अपना वीडियो वायरल कर CISF जवान कुलविंदर कौर को 1 लाख रुपए देने का ऑफर दे दिया है। बैंस कहते हैं- चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर CISF-I हमारी बहन कुलविंदर कौर ने जो कंगना रनौट को थप्पड़ मारा है, मैं इस लड़की को पंजाबी व पंजाबियत को बचाने के लिए अपने दिल से सलाम करता हूं और इसे एक लाख रुपए इनाम के तौर पर देता हूं। इन सभी घटनाओं के बीच सुप्रीम कोर्ट के पूर्व सहायक अटर्नी जनरल दविंदर प्रताप सिंह ने कहा- मीडिया के माध्यम से मुझे चंडीगढ़ की घटना के बारे में जानकारी मिली है।
जिसमें एक महिला कुलविंदर कौर ने मंडी से MP कंगना रनौट को थप्पड़ जड़ा है। इन हालातों किसी भी स्थिति में मैं अपनी सर्विसिस कुलविंदर कौर को देना चाहता हूं। अगर मेरी बहन कुलविंदर कौर को मेरी तरफ से लीगल तरीक से किसी भी तरह की सहायता चाहिए तो मैं सेवाएं देना चाहता हूं। मेरे सोर्सेस से पता चला है कि कुलविंदर कौर किसान परिवार से है और मैं इस सोसाइटी को संदेश देना चाहता हूें कि मैं भी किसान परिवार से हूं। इन हालातों में अगर मेरी बहन को मेरी सहायता की जरूरत है तो मुझ से संपर्क कर सकते हैं।