ऊना /सुशील पंडित: गवर्नमेंट कॉलेज ऊना में 1 एच.पी. गर्ल्स बटालियन एनसीसी सोलन यूनिट की ओर से कैडेट्स ने ‘नयी रोशनी योजना’ विषय पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता और नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया। यह कार्यक्रम कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल पुनीत कंवर के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। उन्होंने कैडेट्स को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन छात्राओं में आत्मविश्वास और सामाजिक जागरूकता को बढ़ाते हैं।
इस कार्यक्रम का संचालन कॉलेज की एएनओ मोनिका खन्ना के नेतृत्व में हुआ। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में कैडेट्स ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपने पोस्टरों के माध्यम से महिलाओं की शिक्षा, आत्मनिर्भरता तथा सशक्तिकरण का संदेश प्रस्तुत किया। वहीं नुक्कड़ नाटक में भी कैडेट्स ने महिला सशक्तिकरण का महत्व प्रभावशाली ढंग से दर्शाया।
नुक्कड़ नाटक को देखने के लिए कॉलेज के छात्र-छात्राओं के साथ-साथ वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. सुरेश कुमार, डॉ. संजय वर्मा , प्रो. शशि कंवर तथा अन्य अध्यापकगण प्रो. संजय शर्मा, प्रो. राकेश कुमार, प्रो. करण, प्रो. विपुल, प्रो. अनिकेत और प्रो. निकिता भी उपस्थित रहे। सभी ने कैडेट्स की मेहनत और प्रस्तुति की सराहना की और इसे प्रेरणादायक बताया।