फगवाड़ाः कपूरथला के फगवाड़ा में आए दिन हो रही क्राइम की वारदातों को लेकर लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। वहीं ताजा मामला फगवाड़ा के मोहल्ला कोटरानी में सामने आया है जहां प्रीत नगर के लगभग 40 से 50 गुंडों ने घर में घुसकर हमला कर दिया। इस दौरान हमलावारों ने घर में जमकर तोड़-फोड़ कर दी। गनीमत यह रही कि उस समय घर पर कोई मौजून नहीं था, इसलिए किसी की जान का नुकसान नहीं हुआ।
अपराधियों ने वहां तोड़फोड़ करते हुए घर के दरवाजे और घर में खड़ी गाड़ी के शीशे तक तोड़ दिए। इस बारे में जानकारी देते हुए जसवंत राय और अमनदीप ने बताया कि रात लगभग 11 बजे और फिर रात को 2 बजे 40-50 लड़के हाथों में तलवारें, खंडे व अन्य तेजधार हथियार लेकर आए तथा तोड़फोड़ की। इलाके के पार्षद बलवंत राय ने बताया कि पुलिस को 15 दिन पूर्व भी शिकायत की गई, थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पीड़ित ने प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगाई है।