कपूरथला। शहर के भीड़भाड़ वाले सीनपुरा इलाके में दिनदहाड़े गोली मारकर महिला की हत्या का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि अज्ञात हमलावरों ने 40 वर्षीय महिला की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी। मृतका की पहचान हेमप्रीत कौर उर्फ हेमा के रूप में हुई है, जो करीब एक माह पहले ही कनाडा से भारत लौटी थी।
घर में घुसकर दिया गया वारदात को अंजाम
प्रत्यक्षदर्शियों व पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दो अज्ञात युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर मौके पर पहुंचे और जबरन घर में दाखिल हो गए। इसी दौरान उन्होंने हेमप्रीत कौर पर गोलियां चला दीं। वहीं, घर में मौजूद एक बुजुर्ग महिला ने बताया कि अचानक कुछ लोग जबरदस्ती अंदर घुसे, जिसके बाद गोलियों की आवाज सुनाई दी।
पति और बेटा कनाडा में रहते हैं
बताया जा रहा है कि हेमप्रीत कौर का पति और बेटा कनाडा में रहते हैं। इस वारदात के बाद पूरा परिवार और मोहल्ले के लोग गहरे सदमे में हैं।
कई राउंड हुई फायरिंग
पुलिस के अनुसार, घटना के दौरान कुल चार गोलियां चलाई गईं, जिनमें से एक गोली हेमप्रीत कौर को लगी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई, जबकि तीन गोलियां हवाई फायर की गईं।
जांच में जुटी पुलिस टीम
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके को घेरकर जांच शुरू कर दी। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।