फगवाड़ाः पूल खेल रहे दोस्तों में विवाद हो गया। जहां लड़ाई के दौरान 3 दोस्तों ने एक युवक की बेरहमी से पिटाई की और उसकी बेसुध हालत कर सडक किनारे फेंककर चले गए, जिसके बाद परिवार ने उसे घायल हालत में इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में दाखिल करवाया। घायल नौजवान की पहचान हर्षदीप सिंह के रूप में हुई है। वहीं परिवार द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मिली जानकारी के अनुसार पूल खेल रहे दोस्तों में पैसे को लेकर लड़ाई हुई थी। घायल युवक की मां अंजू वालिया ने बताया कि वह खालसा एन्क्लेव में बच्चों के साथ रहती है।
उसने बताया कि उसका बेटा हर्षदीप सिंह पूल खेलने के लिए गया हुआ था। जहां उसके दो दोस्तों में उससे पैसे मांगने शुरू कर दिए। इस दौरान जब बेटे ने पैसे देने से मना किया तो युवकों ने उसकी बेरहमी से पिटाई की और बेसुध हालत कर चले गए। उसने कहा कि मारपीट की वीडियो सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई, जिसके बाद उन्होंने उसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में दाखिल करवाया तो डॉक्टरों ने उसे रेफर कर दिया। वही हर्षदीप सिंह उर्फ अनमोल निवासी गली खालसा एन्क्लेव ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह फगवाड़ा में रेडीमेड गारमेंट की दुकान मां के साथ चलाता हैं।
उसने कहा कि उसे दोस्त साइमन ने फोन करके बाबा चिकन हाउस की बेसमेंट पूल खेलने के लिए बुलाया था। वह बाबा चिकन हाउस की बेसमेंट फगवाड़ा पहुंच गया, जहां साइमन के साथ हरमन पंडित सहित दो अज्ञात लड़के टेबल पर खेल रहे थे। इस दौरान वहां पर हरमन पंडित ने कहा कि उसका जन्मदिन है, जिसके लिए वह उससे 20 हजार रुपये की मांगने लगा।
हर्षदीप ने कहा कि पैसे नहीं हैं तो हरमन पंडित ने उसके मुंह पर थप्पड़ मारा, जिससे उसकी आंखों के आगे अंधेरा छा गया और वह दीवार के सहारे खड़ा हो गया। इसके बाद हरमन ने दोनों अज्ञात लड़कों पूल स्टिक उठाकर उसके मुंह पर मारी, जिससे बाद वह भागने लगा तो सभी ने उसे घेरकर रोक तेजधार हथियार से हमला कर उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकियां देते उसे बेसुध हालत छोड़ गए गए। जिसके बाद घायल हालत में परिवार ने उसे इलाज के लिए इलाज के लिए सिविल अस्पताल फगवाड़ा में दाखिल करवाया।