नई दिल्लीः फिल्म धुरंधर के कई देशों में बैन को लेकर इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (IMPPA) ने पीएम मोदी से दखल देने की मांग की है। एसोसिएशन ने अपील की है कि प्रधानमंत्री इस बैन को जल्द हटवाएं। फिल्म पर कुछ मिडिल ईस्ट देशों में लगाया बैन सही नहीं है। IMPPA ने पत्र में फैसले को एकतरफा बताते कहा कि इसे जल्द हटाया जाना चाहिए। फिल्म पर यूएई, सऊदी अरब, कतर, ओमान, कुवैत और बहरीन में रोक लगाई गई है।
एसोसिएशन का कहना है कि धुरंधर को भारत में सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन से मंजूरी मिली थी। फिल्म रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल रही। IMPPA का कहना है कि विदेशों में बैन से अभिव्यक्ति की आजादी पर असर पड़ता है। साथ ही इससे विदेशी बाजार में काम करने वाले भारतीय फिल्म निर्माताओं को नुकसान होता है।
पत्र में यह भी कहा है कि जिन देशों में फिल्म पर बैन लगा है, वे भारत के दोस्त देश माने जाते हैं। इन देशों के साथ सांस्कृतिक और आर्थिक रिश्ते लंबे समय से रहे हैं। भारतीय फिल्म निर्माता इन इलाकों में नियमित रूप से बिजनेस करते हैं। ऐसे में सरकार से आग्रह किया गया है कि वह संबंधित देशों के अधिकारियों से इस मुद्दे पर बात करे।