जालंधर, ENS: अगर आप भी किसी जरूरी काम से दिल्ली जा रहे है तो यह खबर आपके लिए अहम है। दरअसल, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दिल्ली एक बार फिर 3 दिन के लिए पूरी तरह से बंद होने वाली हैं। दिल्ली में सितंबर में जी-20 सम्मेलन होगा। इसको देखते हुए सभी स्कूलों को 8 से 10 सितंबर तक बंद रखने का निर्देश दिया गया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 8 से 10 सितंबर तक सार्वजनिक अवकाश घोषित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। स्कूली छात्रों को स्कूलों की तरफ से भी जानकारी साझा कर दी गई है। फिलहाल मुख्यमंत्री की मंजूरी के बाद प्रस्ताव को उपराज्यपाल के पास भेजा जाएगा।
बताया जा रहा है कि जी 20 समिट के कारण दिल्ली में 3 तक एमसीडी कार्यालयों से लेकर स्कूल, सरकारी कार्यालय आदि भी बंद रहेंगे। इसके अलावा वाहनों के आने-जाने पर भी रोक लगा दी गई है, ताकि कहीं भी ट्रैफिक जाम की समस्या ना हो। इसको लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस को दिल्ली की सीमा में तैनात किया जाएगा, ताकि किसी भी तरह के मालवाहक राजधानी में प्रवेश ना कर पाए। नई दिल्ली जिले में सबसे अधिक पाबंदी रहेगी। बता दें कि दिल्ली पुलिस के विशेष पुलिस आयुक्त मधुप तिवारी ने मुख्य सचिव को पत्र लिखा था, जिसमें जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान 8 से 10 सितंबर तक सार्वजनिक अवकाश का सुझाव दिया गया था।
ये हैं नियम
- दिल्ली पुलिस इस दौरान एक हेल्पडेस्क बनाएगी जिस पर उपलब्ध यातायात साधनों की जानकारी होगी और पास के मेडिकल सुविधा की भी जानकारी उपलब्ध रहेगी। इस दौरान एंबुलेंस के आने-जाने और आवश्यक सेवाओं पर रोक नहीं रहेगी।
- नई दिल्ली इलाके में किसी भी तरह की बस के चलने पर मनाही होगी। हालांकि लोग मेट्रो का इस्तेमाल पूरी तरह से कर सकते हैं। ट्रैफिक पुलिस ने भी मेट्रो इस्तेमाल करने की ही सलाह दी है।
- जो लोग लुटियंस दिल्ली इलाके में रहते हैं या वो पर्यटक जो इलाकों के होटलों में रुके हैं उन्हें टैक्सी या ऑटोरिक्शा से आने-जाने की इजाजत होगी।
- दिल्ली एयरपोर्ट से लुटियंस दिल्ली इलाके में आने वाले लोगों को आईडी कार्ड के प्रॉपर वेरिफिकेशन के बाद ही प्रवेश मिलेगा।
- अधिकारियों का कहना है कि इंटर-स्टेट बसें दिल्ली में प्रवेश तो कर सकेंगी लेकिन इंटर-स्टेट बस टर्मिनल पर रुक नहीं सकेंगी।
- एंबुलेंस सहायता सेवा के लिए लोग 6828400604 पर कॉल कर सकेंगे। इस सेवा को सात सितंबर की रात्रि में लॉन्च किया जाएगा।
- प्रगति मैदान स्थित अंतरराष्ट्रीय कंवेन्शन सेंटर में 9 और 10 तारीख को होने वाले समिट के लिए 10 हजार पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे, जो यातायात को सुचारू बनाने का काम करेंगे।
क्या खुलेगा, क्या होगा बंद
- इस दौरान स्कूल, सरकारी कार्यालय, व्यावसायिक प्रतिष्ठान आदि बंद करने के निर्देश जारी किए जाएंगे।
- दूध, सब्जियां, फल व चिकित्सा आपूर्ति हेतू वाहनों को प्रवेश करने की इजाजत मिलेगी।
- सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन पर यात्रियों की आवाजाही पर रोक लगेगी।
- खान मार्केट, जनपथ, कनाट प्लेस व बंगाली मार्केट समेत सभी तरह के निजी व वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों व माल को बंद रखा जाएगा।