जम्मू-कश्मीर: कटरा में 2 दिन पहले भारी भूस्खलन हुआ है। इसके बाद पुराना पारंपरिक मार्ग बंद कर दिया गया था पंरतु कल दोपहर में इस मार्ग को फिर से खोल दिया गया है। ऐसे में अभी यात्रा को दोबारा से शुरु कर दिया गया है। अभी भी कटरा में धीमी-धीमी बारिश हो रही है ऐसे में इसके कारण हैलीकॉप्टर सेवा स्थगित कर दी गई है।
आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर क्षेत्र में लगातार भारी बारिश के चलते सुरक्षा को देखते हुए श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने तीर्थ यात्रा के लिए इस्तेमाल होने वाला नया हिमकोटि मार्ग एहतियात तौर पर अस्थायी रुप से बंद कर दिया था परंतु हालातों को देखते हुए 1 घंटे के बाद ही फिर से मार्ग खोल दिया गया है।
जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश के चलते सोमवार की सुबह भूस्खलन हुआ था। इस हादसे में 5 तीर्थयात्रियों के साथ-साथ 10 लोग घायल हो गए थे। अधिकारियों ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना सुबह लगभग 8:50 बजे बाणगंगा के पास गुलशन में हुआ। यह जगह यात्रा का शुरुआती बिंदु है।
लैंडस्लाइड के तुरंत बाद बचाव कार्य शुरु किया गया। सभी चार फंसे हुए तीर्थयात्रियों को पास के एक अस्पताल में भी पहुंचाया गया था। यहां अधिकारियों ने बताया कि बचाव कार्य अभी भी जारी है।
अब ऐसे में यात्रा दोबारा शुरु हो गई है। 1 घंटे के बाद ही फिर से मार्ग खोल दिया है।