नई दिल्ली : दिल्ली में रहने वाले के लिए एक जरूरी खबर है। दिल्ली में दो दिन पानी की सप्लाई नहीं होने के कारण जनता को परेशानी का समना करना पड सकता है। दिल्ली के प्रमुख इलाकों में भूमिगत जलाशय और बूस्टर पंपिंग स्टेशन की सफाई के वार्षिक कार्यक्रम के कारण 23 और 24 जनवरी को जलापूर्ति प्रभावित रहेगी। इस बात की जानकारी दिल्ली जल बोर्ड द्वारा दी गई है।
इन इलाकों के लोग होंगे प्रभावित
इससे पहले भी दिल्ली के अनेक इलाकों में वार्षिक कार्यक्रम की वजह से जलापूर्ति प्रभावित रही थी। इन 2 दिनों में राजधानी के लाल कुआं, द्वारिका, पीतमपुरा, शालीमार बाग, कनॉट प्लेस,अशोक रोड निर्माण भवन, सुंदर मार्ग, विज्ञान भवन, जनपथ, आरमबाग, रकाबगंज, नॉर्थ एवेन्यू मेहरौली, मैदानगढ़ी, किशनगढ़, बुद्ध विहार समेत दिल्ली के अन्य क्षेत्रों में जलापूर्ति प्रभावित रहेगी जिसके कारण लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।
जारी किया हेल्पलाइन नंबर
23 और 24 जनवरी को दिल्ली के कई इलाकों में जलापूर्ति प्रभावित रहेगी जिसको देखते हुए दिल्ली जल विभाग द्वारा हेल्पलाइन नंबर 1916 के साथ क्षेत्र अनुसार हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। इसके अलावा क्षेत्रों में टैंकर की भी व्यवस्था की जाएगी। जिससे लोगों को दिनचर्या में इस्तेमाल होने वाली पानी की आवश्यकता अनुसार आपूर्ति की जा सके।