हिमाचल प्रदेश के 100 विधालयो ने प्रधानाचार्यो ने लिया भाग
बद्दी/सचिन बैंसल: बद्दी के अटल शिक्षा कुंज स्तिथ इक्कफाई विश्वविद्यालय ने सोमवार को अपना 2026 27 शैक्षणिक वर्ष का प्रोस्पेक्टस लॉन्च किया ।इस मौके पर हिमाचल प्रदेश के लगभग 100 स्कूलों से अधिक प्रधानाचार्य मौजूद रहे । इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कुलपति प्रोफेसर केशव शर्मा मौजूद रहे और विशिष्ट अतिथि के रूप में उपाध्यक्ष श्रीकांत कोठारी मौजूद रहे । कुलपति केशव राम शर्मा ने बताया कि इक्कफाई विश्वविद्यालय एक अग्रणी शैक्षणिक संस्थान के रूप मे अग्रसर है ।जिसके पूरे भारतवर्ष में 11 विश्वविद्यालय ,9 बिजनेस स्कूल,9 लॉ स्कूल,9 टेक स्कूल और तीन फार्मा स्कूल चल रहे हैं। उन्होंने विश्वविद्यालय द्वारा आधुनिक सुविधाओं के प्रावधान पर जोर दिया।
जिसमें पूरी तरह से वाई-फाई सक्षम परिसर से लेकर सीसीटीवी निगरानी वाले छात्र छात्रावास शामिल है ।उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी की व्यापक की परिवहन प्रणाली है। जो माता-पिता को संतुष्टि दिलाता है कि उनका बच्चा आसानी पूर्वक विश्वविद्यालय पहुंच रहा है ।प्रोफेसर केशव शर्मा ने बताया कि छात्रों के लिए इंटर्नशिप और प्लेसमेंट के भी बहुत ही सुंदर अवसर इस विश्वविद्यालय द्वारा मुहैया करवाए जाते हैं। इस मौके पर रीजनल हेड नरेश, सीनियर ब्रांच मैनेजर प्रियंका, आईजीआईडीआई टीम के सदस्य हितेश , दीक्षित, अमनदीप, सुरभि,दलजीत,हरप्रीत,रोहित व स्वाति मौजूद रहे।