हेल्थः लड़कियां अपने नाखूनों का जान से ज्यादा ध्यान रखती है। लेकिन सभी के नाखून परफेक्ट शेप वाले और मजबूत नहीं होते हैं। कई महिलाएं और पुरुष ऐसे भी होते हैं, जिनके नाखून बहुत ही पतले और पीले रंग के दिखने लगते हैं। अब सवाल ये उठता है कि बहुत ही आसानी से टूटने वाले और काले धब्बों वाले नाखूनों की समस्या से पीछा किस तरह छुड़ाया जा सकता है?
दरअसल, यहां हम आपको नाखूनों के पीला होने की वजह और उनसे बचाव का बेहतरीन तरीका भी बताएंगे। बता दें कि पतले और पूरी तरह से डैमेज नाखूनों की स्थिति भी आजकल के समय में बहुत ही कॉमन हो गई है।
फंगल नेल इन्फेक्शन का मुख्य कारण फंगस को समझा जा सकता है। ये आमतौर पर त्वचा पर पाए जाते हैं, लेकिन नाखूनों में इंफेक्शन कर सकते हैं। बता दें कि ये फंगस गर्म, नम और अंधेरी जगहों पर बढ़ना ज्यादा पसंद करती है। जैसे कि पैर में ये परेशानी हो सकती हैं। मगर इसके लिए आपको महंगे प्रोडक्ट्स को खरीदने या ट्रीटमेंट करवाने की कोई जरूरत नहीं है। आइए अब बचाव के लिए उपाय जान लेते हैं?
नुस्खे में इस्तेमाल सामग्री
– सरसों का तेल – 2 बड़े चम्मच
– लहसुन – 3-4 कलियां (कुटी हुई)
– मेथी के दाने – ½ छोटा चम्मच
– हल्दी – 1 छोटा चम्मच
– हींग – एक चुटकी
बनाने की विधि
– एक कड़ाही में सरसों का तेल गरम करें।
– इसके बाद लहसुन, मेथी, हल्दी और हींग को मिलाकर डाल लें।
– अब इसे 1-2 मिनट तक भुनने दें
– अब आपको गैस की आंच बंद कर देनी है और नुस्खे को थोड़ा ठंडा होने दें।
कैसे करें इस्तेमाल?
– गर्म तेल को नाखूनों और आसपास की त्वचा पर दिन में दो बार लगाएं।
– ब्लड सर्कुलेशन में सुधार के लिए हल्के हाथों से मालिश करें।
– बेहतरीन रिजल्ट्स के लिए 10-15 दिनों तक इस नुस्खे को फॉलो करना है।
ये क्यों काम करता है?
– सरसों का तेल – एंटीफंगल और ब्लड सर्कुलेशन में सुधार करता है।
– लहसुन – नेचुरल एंटीऑक्सीडेंट की तरह है।
– मेथी – नाखूनों को मजबूत बनाने का काम करती है।
– हल्दी – सूजन-रोधी और हीलिंग प्रॉपर्टीज पाई जाती हैं।
– हींग – संक्रमण और दर्द को कम करती है।