धर्मः दुनिया में अगर आपको कामयाब होना है तो कुछ बातें कभी भी किसी से शेयर नहीं करनी चाहिए। अपनी ताकत को कायम रखना है तो कुछ बातें ऐसी होती हैं जिन्हें मरते दम तक भी किसी से साझा नहीं करना चाहिए। चाणक्य नीति के अनुसार ये वो राज हैं, जो अगर दूसरों को पता चल जाएं, तो लोग आपका फायदा उठाने लगते हैं, आपको कमजोर समझने लगते हैं और आपकी जिंदगी में परेशानियां बढ़ सकती है। हर इंसान की कोई न कोई कमजोरी होती है, लेकिन जब आप अपनी कमजोरी किसी को बता देते हैं, तो एक दिन वही इंसान उस कमजोरी को आपके खिलाफ इस्तेमाल कर सकता है। अगर किसी को पता चल जाए कि आपको गुस्सा जल्दी आता है, तो वो आपको उकसाकर आपकी छवि खराब कर सकता है। इसलिए अपनी कमजोरी को अपनी ताकत में बदलिए, ना कि उसे बताकर लोगों को हथियार दीजिए।
अपने बड़े सपनों और लक्ष्यों को तब तक किसी से न कहें, जब तक वे पूरे ना हो जाएं। अगर आपने बता दिया तो लोग या तो आपको हतोत्साहित करेंगे या फिर आपकी राह में अड़चनें खड़ी करेंगे। इसलिए चुपचाप मेहनत कीजिए और जब सफलता मिलेगी तो दुनिया खुद-ब-खुद आपकी तारीफ करेगी।
अपने निजी रिश्तों को दुनिया के सामने लाना कई बार मुसीबत का कारण बनता है। बहुत से लोग होते हैं जो आपकी खुशियों को बर्दाश्त नहीं कर पाते। वे अफवाहें फैलाते हैं, जलते हैं और आपकी खुशियों में जहर घोल सकते हैं। इसलिए अपने रिश्तों को पवित्र बनाए रखने के लिए उन्हें निजी ही रखें।