टेकः मौसम में उमस चिपचिपी गर्मी से हर किसी का बुरा हाल है। AC और कूलर की कूलिंग भी कम लग रही है। ऐसे में गर्मी का असर आपके फ्रिज पर भी पड़ सकता है। ऐसे में आपकों पानी ठंडा ने होने बर्फ न जमने जैसी समस्या हो सकती है। अगर ऐसा है तो इसका मतलब यह नहीं की आपका फ्रिज खराब हो गया है। ज्यादातर लोग इस बात पर ध्यान नहीं देते हैं कि उन्हें घर के किस कोने में फ्रिज रखनी चाहिए। आप सोच रहे हैं कि इससे क्या फर्क पड़ेगा। तो आईये जानते है कि फ्रीज को कहां रखना चाहिए।
फ्रिज को ऐसे कमरे में रखें जहां पर्याप्त वेंटिलेशन हो। कमरा पूरी तरह से बंद नहीं होना चाहिए। विंडों वाले कमरे में फ्रिज रखें। अगर आपने फ्रिज रखने के लिए कोई कैबिन बनवाया है तो उसमें वेंटिलेशन के लिए जगह जरूर छोड़ें। इससे फ्रिज के कंप्रेसर पर ज्यादा लोड नहीं आता और वह जल्दी ठंडा करता है। अगर आपके घर में ऐसा कमरा है, जिसमें बालकनी है तो फ्रिज को उस कमरे में रखने को कोशिश करें।
गैस स्टॉब के पास रखना पड़ सकता है मंहगा
ज्यादातर लोग फ्रिज को किचन में गैस स्टॉब के पास कोने में रख देते हैं। ऐसा करना उनकी बड़ी गलती हो सकता है। गैस स्टॉब के पास गर्मी अधिक होती है। इससे चिचन का तामपाम भी आम कमरों की अपेक्षा काफी ज्यादा होता है। ऐसे में फ्रिज को भी पानी ठंडा करने में ज्यादा समय लग सकता है।
विंडो के पास रखने से होगा फायदा
विंडो के पास फ्रिज रखने से उससे निकलने वाली गर्मी बड़ी आसानी से कमरे के बाहर निकल जाती है। इससे फ्रिज को अच्छा वेंटिलेशन मिलता है। फ्रिज ज्यादा गर्म भी नहीं होता है। फ्रिज को कभी भी दीवार से सटाकर नहीं रखना चाहिए। इससे फ्रिज की हीट सही से निकल नहीं पाती है, जिसका असर उसकी कूलिंग पर पड़ता है। फ्रिज के किनारों और पीछे की तरफ हवा का संचार होना जरूरी है। इससे उसका पर्याप्त वेंटिलेशन मिल सके। इससे फ्रिज का कंप्रेसर भी ज्यादा गर्म नहीं होगा। अगर दीवार से सटाकर फ्रिज को रखते हैं तो कंप्रेसर को ठंडा होने में मुश्किल होती है। इससे फ्रिज खराब भी हो सकता है। इस कारण फ्रिज को दीवार से लगभग 2-2.5 इंच दूर रखना चाहिए।