ऊना/सुशील पंडित: भाजपा द्वारा खनन गतिविधियों में शामिल होने के लगाए गए आरोपों पर युवा कांग्रेस नेता व पूर्व स्पोट्र्स सेल चेयरमैन अभिनव कुमार ने शनिवार को विश्राम गृह ऊना में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान पलटवार किया। उन्होंने भाजपा नेताओं को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि एक सप्ताह के भीतर मेरे खिलाफ लगाए गए आरोपों के ठोस प्रमाण सार्वजनिक नहीं किए गए, तो मैं उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज करवाऊंगा।
अभिनव कुमार ने कहा कि उनका अवैध खनन से कोई लेना-देना नहीं है और न ही उनके पास खनन से संबंधित कोई मशीनरी है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा जानबूझकर राजनीतिक द्वेषवश उन पर झूठे आरोप लगा रही है, ताकि उनकी छवि को नुकसान पहुंचाया जा सके। उन्होंने कहा कि हाल ही में जिला उपायुक्त जतिन लाल ने स्वां नदी क्षेत्र में आधी रात को छापेमारी कर अवैध टिप्परों को पकड़ा, जो इस बात का संकेत है कि प्रशासन अवैध खनन के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहा है। बावजूद इसके भाजपा यह आरोप लगा रही है कि प्रशासन और सरकार खनन माफिया से मिले हुए हैं। अभिनव ने डीसी और एसपी की कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि जो अधिकारी पहले भाजपा नेताओं के प्रिय हुआ करते थे।
आज वही अधिकारी जब निष्पक्ष कार्रवाई कर रहे हैं, तो भाजपा को उनका कार्य व्यवहार भी खटकने लगा है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जब यही माइनिंग ऑफिसर भाजपा सरकार में थे, तो भाजपा नेता उनकी कसमें खाते नहीं थकते थे, अब वही ऑफिसर भाजपा को खटकने लगे हैं। अभिनव कुमार ने भाजपा पर एक और गंभीर सवाल उठाते हुए कहा कि कुछ समय पहले देह व्यापार से जुड़े मामलों में जो लोग पकड़े गए थे, उनके भाजपा से क्या संबंध हैं, इसको लेकर अभी तक पार्टी सार्वजनिक नहीं कर पाई है। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रशासन कांग्रेस सरकार का हिस्सा है और यह प्रशासन सुनिश्चित करेगा कि प्रदेश में कोई भी गैरकानूनी कार्यवाही न हो।