कोरबाः जिले में एक पति द्वारा अपनी गर्भवती पत्नी का गला घोंटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। 21 जुलाई को पत्नी की लाश उसके ही घर में आधी जली हुई मिली। आरोपी पति ने पहले पत्नी का चुन्नी से गला घोटा फिर तकिए से मुंह दबाकर मारा डाला। इसके बाद लाश नीचे जमीन में रखकर आग लगा दी थी।
जानकारी मुताबिक, सचिव सुषमा खुसरो (22) और अभिनेक लदेर (25) की मुलाकात ट्रेनिंग के दौरान हुई थी। पहले दोस्ती हुई और फिर प्यार में बदल गई। दोनों ने लगभग दो साल पहले प्रेम विवाह किया था। दोनों अनुकंपा नियुक्ति पर पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड के बांगो पंचायत में पंचायत सचिव पद पर कार्यरत थे। हादसे वाले दिन दोनों के बीच विवाद हुआ था। देर रात सोने के बाद अभिनेक ने तड़के उठकर सुषमा का गला दबा दिया। उसके बाद उसने आत्महत्या का रूप देने के लिए लाश को जमीन पर रखा। गैस चालू कर आसपास के कागज और कपड़ों में आग लगा दी। अंदर से दरवाजा बंद कर पीछे से भाग गया।
घर से धुआं निकलने पर पड़ोसियों ने 112 को सूचना दी। अभिनेक को मौके पर बुलाया गया। दरवाजा अंदर से बंद था। वह पीछे के दरवाजे से कूदकर अंदर घुसा और रोने का नाटक करने लगा। बताया जा रहा है इससे पहले पति एक बार पत्नी का अबॉर्शन करा चुका है। सुषमा की मौत के बाद उसके परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया था। उन्हें शक था कि उनकी बेटी सुसाइड नहीं कर सकती। किसी ने उसकी हत्या की है जिसके बाद आरोपी पति ने गांववालों और दोस्तों के साथ मिलकर पत्नी का अंतिम संस्कार किया।
कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर 5 टीम बनाई गई थी। 65 सीसीटीवी फुटेज की जांच और लगातार पूछताछ के बाद मामले का खुलासा हुआ। बच्चे लेने और गर्भपात को लेकर दोनों के बीच अक्सर विवाद होता था। सुषमा एक माह की गर्भवती थी। विवाह की स्थिति बिगड़ रही थी, इसलिए आरोपी ने गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस ने उसके आरोपी अभिनेक लदेर को गिरफ्तार कर लिया है और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।