पंचकूलाः सेक्टर 20 पुलिस थाना कैंपस में एक महिला कांस्टेबल को उसके पति ने थप्पड़ जड़ दिया। थप्पड़ इतना जोरदार था कि महिला के नाक से खून बहने लगा और उसे अचानक थाने में तैनात डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने देख लिया। सृष्टि गुप्ता महिला कांस्टेबल को थाने के भीतर ले गई और पूछताछ की।
महिला कांस्टेबल ने बताया कि उसकी पति के साथ किसी बात पर बहस हो गई और उसने थप्पड़ जड़ दिया जिसके बाद डीसीपी ने पुलिस अधिकारी को महिला कांस्टेबल के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की। उसके बाद डीसीपी के निर्देश पर महिला कांस्टेबल को पुलिस मेडिकल करवाने भेजा। महिला कांस्टेबल दुर्गा शक्ति पर तैनात है। पुलिस ने मामले की अधिक जानकारी नहीं दी है। आगे की कार्रवाई महिला द्वारा शिकायत देने पर हो सकती है।