मैहरः जिले के मुकुंदपुर के पास स्थित कोतर गांव में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां, एक 11 साल के बच्चे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बच्चे की पहचान ऋतुराज द्विवेदी पुत्र चूड़ामणि द्विवेदी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि बच्चे ने मां की डांट से आहत होकर आत्महत्या का बड़ा कदम उठाया। घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी मुताबिक, मंगलवार को ऋतुराज स्कूल नहीं गया था और गांव में साइकिल चला रहा था। इसी दौरान जब उसकी मां ने उसे देखा तो उन्होंने ऋतुराज को डांट दिया। इसके कुछ समय बाद बालक भूसा रखने वाले कमरे में चला गया। जब काफी देर तक परिजनों को ऋतुराज नहीं मिला तो उन्होंने उसकी तलाश शुरू की, बाद में वह भूसा रखने वाले कमरे में गंभीर हालत में मिला।
मृतक के पिता चूड़ामणि द्विवेदी ने बताया कि बालक ऋतुराज का स्वभाव पहले से ही चिड़चिड़ा था। उन्होंने बताया कि पूर्व में भी वह डांट से आहत होकर इसी तरह के कदम उठा चुका था। घटना की सूचना मिलने पर थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने बालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले में आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।