जीरकपुरः ढकोली सरकारी अस्पताल से थोड़ा आगे मुख्य मार्ग पर स्थित सांवरा रेस्टोरेंट के खाने में दांत (जड़) निकलने का मामला सामने आया है। खाने का ऑर्डर करने वाले कस्टमर मनोज निवासी सुषमा फ्लेट्स ने बताया की उसने सांवरा रेस्टोरेंट से खाना आर्डर किया था जो जैमाटो के माध्यम से उसके घर डिलीवरी ब्वॉय बॉय लेकर आया। जब उसने खाने को खोला तो उसमें से दो इंसानी दांत (जड़) निकली।
मनोज ने बताया की खाना खाते समय उसके बेटे ने एक दांत को निगला लिया और वह बीमार पड़ गया। जब वह अपने कुछ दोस्तों के साथ सांवरा रेस्टोरेंट आए तो इसका कारण पूछा और विरोध किया। इस दौरान यहां गरमागर्मी का माहौल पैदा हो गया। मौके पर 112 पर फोन किया जिन्होंने मामले को शांत किया। सांवरा रेस्टोरेंट के मैनेजर मनोज ने कहा की हम इस घटना पर खेद प्रकट करते है और इसके लिए हम जांच के लिए भी तैयार है। शिकायतकर्ता कस्टमर मनोज निवासी सुषमा फ्लेट्स ढकौली ने बताया कि यह सांवरा रेस्टोरेंट की गलती है और इन पर कार्रवाई होनी चाहिए। इस पूरे घटनाक्रम की आगामी कार्रवाई की लिए एक शिकायत ढकोली पुलिस थाने में दी गई।
