रोहतक: प्रसिद्ध पंजाबी गायक बब्बूमान के लाइव शो में भारी हंगामा हो गया। इस दौरान शो में भीड़ बेकाबू होती देख बब्बू मान के बाऊंसरों ने भी हाथ खड़े कर दिए। दरअसल, पंजाबी गायक बब्बू मान शनिवार रात को रोहतक के सिंहपुरा गांव स्थित एक निजी स्कूल के स्थापना दिवस समारोह में अपनी प्रस्तुति देने के लिए आए थे।
दर्शकों की भीड़ को देखकर कार्यक्रम संयोजकों द्वारा निजी बाऊंसर के अलावा पुलिस बल की भी मदद ली गई थी। बताया जा रहा है कि बब्बू मान दर्शकों का दिल नहीं जीत सके जिस कारण उन्होंने हूटिंग शुरू कर दी। शौ तोरण लोगों द्वारा भारी हंगामा होता पुलिस को कार्यक्रम की कमान संभालनी पड़ी, लेकिन जब पुलिस ने कमान संभाली तो तब तक हालात पूरी तरह से बेकाबू हो चुके थे। भीड़ और अव्यवस्था के बीच आखिरकार बब्बू मान को शो बीच में ही छोड़कर जाना पड़ा। जिससे नाराज दर्शकों ने टैंट और कुर्सियां तोड़ दीं। बब्बू मान कैसे लाइव शो में दर्शकों में काफी नाराजगी जताई गई।