लियाओनिंगः चीन के लियाओनिंग प्रांत में मंगलवार को एक रेस्तरां में भयानक आग लग गई। आग की लपटें दूर-दूर से दिखाई दे रही है। वहीं घटना में लोगों में भगदड़ मच गई। इस भीषण हादसे में 22 लोगों की मौत हो गई, वहीं 3 घायल हो गए। घटना दोपहर की है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम द्वारा आग पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे है।
Restaurant में लगी भीषण आग, 22 की मौत, देखें वीडियोhttps://t.co/jg2t6GxTt3#IndiaPakistan #MouniRoy #IndoPakBorder pic.twitter.com/m55ykflaJ2
— Encounter India (@Encounter_India) April 29, 2025
वहीं एंबुलेंस की टीमें भी मौके पर पहुंच गई है और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा है। आग के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। घटनास्थल की सामने आई तस्वीरों में 2 या 3 मंजिला इमारत की खिड़कियों और दरवाजों से आग की बड़ी लपटें निकलती दिखाई दे रही हैं।
वहीं राहगीरों द्वारा घटना को कैमरे में कैद कर लिया गया और इस घटना को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया।यह हादसा संजिजुआंग पुनर्वास आवासीय क्षेत्र में हुआ है। घटना के दौरान लोग लंच के लिए रेस्तरां में मौजूद थे, तभी अचानक निकली आग की लपटों ने देखते ही देखते इमारत को अपनी चपेट में ले लिया। चंद मिनटों में ही धुएं का गुबार आसमान को छूने लगा।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा गया कि किस तरह पूरा रेस्तरां धधक रहा था और लोग मदद के लिए चिल्ला रहे थे। वहीं घटना को लेकर चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने इस घटना को ‘गंभीर मानवीय त्रासदी’ बताया है। उन्होंने आदेश दिया है कि घायलों का हर संभव इलाज हो, मृतकों के परिवारों की उचित सहायता की जाए और आग के कारणों की तत्काल जांच कर दोषियों को सख्त सज़ा दी जाए।
अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि रेस्टोरेंट में आग कैसे लगी। ऐसे में रेस्टोरेंट को लेकर सवाल उठ रहे है कि घटना के दौरान रेस्टोरेंट में अग्नि सुरक्षा के पर्याप्त इंतज़ाम क्यों नहीं थे। लोगों द्वारा रेस्टोरेंट को लेकर आरोप लगाए जा रहे हैकि व्यापारिक लाभ के चक्कर में लोगों की ज़िंदगी से खिलवाड़ हो रहा है। अगर रेस्टोरेंट में अग्नि सुरक्षा के पर्याप्त इंतज़ाम होते तो बड़ा हादसा होने से टल सकता था।