बठिंडा : सरकारी अस्पताल में बड़ा हादसा होने से टल गया। जानकारी के अनुसार चोरों द्वारा पार्किंग में खड़ी बाइक से पेट्रोल निकालने की कोशिश की गई। इस दौरान आग लग गई, जिससे बाइक पूरी तरह से जलकर नष्ट हो गई। सरकारी अस्पताल में अपनी सास का इलाज करवा रहे बलकरण सिंह निवासी गांव राईआ ने बताया कि देर रात उसने देखा कि एक युवक अस्पताल की पार्किंग में खड़ी एक बाइक से पेट्रोल निकाल रहा है।
इसी दौरान युवक ने लाइटर जला दिया। जिस कारण पेट्रोल ने आग पकड़ ली। देखते ही देखते पूरी बाइक ने आग पकड़ ली। जिसके बाद लोगों ने पानी आदि डालकर आग पर काबू पाया। घटना की सूचना पुलिस को भी दी गई। लेकिन पुलिस द्वारा अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है। इस दौरान चोर द्वारा उसके मोटरसाइकिल से पेट्रोल निकलते समय आग लग गई, जिससे उसकी मोटरसाइकिल जलकर राख हो गई।
उसके द्वारा पुलिस से चोर को पकड़ कर मोटरसाइकिल के हुए नुकसान की भरपाई करवाने की मांग की गई है। मोटरसाइकिल मालिक रमन निवासी गांव रुपाणा ने बताया कि उसकी बहन सरकारी अस्पताल में दाखिल है। देर रात वह खाना लेकर सरकारी अस्पताल पहुंचा था। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।