जालंधर, ENS: महानगर के बस्तीयाद इलाके के युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक 4 माह पहले कनाडा गया था। जिसके बाद 2 माह पहले मृतक कनाडा से भारत वापिस लौट आया। मृतक की पहचान करण सेठी पुत्र अशोक सेठी निवासी बस्ती बावा खेल के रूप में हुई है। एएसआई परमजीत सिंह ने कहा कि मृतक करण कुमार की डीएमयू के चपेट में आने से मौत हो गई। घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है।
मृतक के परिजनों के अनुसार एएसआई ने बताया कि करण रोजाना की तरह देर रात सैर करने के लिए गया था, जिसके बाद वह घर नहीं लौटा। इस दौरान परिजनों द्वारा करण को ढूंढने की कोशिश की गई। लेकिन रेलवे ट्रैक पर करण की मौत को लेकर सूचना मिली। डीएवी रेलवे लाइन पर करण का शव बरामद किया गया। पुलिस का कहना है कि ट्रेन की फेट लगने से मौत हुई है। 194 बीएनएस के तहत कार्रवाई शुरू कर दी गई है।